Table of Contents
1. बिहार में हुए ‘छात्र आंदोलन’ के प्रमुख कारण क्या थे?
वर्ष 1971 के आम चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा देकर लोकसभा में बहुमत प्राप्त कर केंद्र मे सरकार का निर्माण किया था। लेकिन 1971-72 के बाद के वर्षों में देश की सामाजिक और आर्थिक दशा में कोई सुधार नहीं हुआ। बांग्ला देश से आए शरणार्थियों के कारण अर्थव्यवस्था और लड़खड़ा गई, बांग्लादेश की स्थापना के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत को हर तरह की सहायता पर पाबंदी लगा दिया। जिसने देश की आर्थिक स्थिति को असंतुलित कर दिया। और वर्ष 1972-73 की मानसून विफलता ने कृषि पैदावार को प्रभावित किया । परिणामस्वरूप , पूरे देश में असंतोष का माहौल था। प्रदेश में बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार एवं खाद्यान्न की कमी और कीमतों मे बढ़ोतरी के चलते बिहार छात्रों ने सरकार के विरुद्ध आंदोलन छेड़ दिया ।
2. चिपको आंदोलन के मुख्य उद्देश्य क्या थे?
इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था की स्थानीय निवासियों का जल, जंगल, जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधनों पर एक मात्र नियंत्रण होना चाहिय और जंगल की कटाई का ठेका किसी बाहरी व्यक्तियों को नहीं दिया जाना चाहिय । जंगल काटने वाले ठेकेदार स्थानीय पुरुषों को शराब आपूर्ति का भी व्यवसाय करते थे । जिससे गाँव के अधिकांश पुरुष शराबी होने लगे , महिलाओं ने शराबखोरी के विरुद्ध आवाज उठाई, जिससे चिपकों आंदोलन और विस्तृत हो गया ।
3. भारतीय किसान यूनियन की मुख्य मांगे क्या थी?
किसान यूनियन की मुख्य मांगे निम्नलिखित थी:-
- गन्ने और गेहूँ के सरकारी खरीद मे बढ़ोतरी करने।
- कृषि संबंधी उत्पादों के आवाजाही पर लगी पाबंदियों को समाप्त करने
- समुचित दर पर बिजली आपूर्ति करने
- किसानों के बकाये कर्ज माफ करने
- किसानों के लिए पेंशन योजना का प्रावधान करने की मांग
4. राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्यों को बताएं ।
सशन प्रणाली मे राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य निम्नलिखित है:-
- नीतियाँ एवं कार्यक्रम तय करना
- शासन का संचालन
- चुनाओं का संचालन
- लोकमत का निर्माण
- सरकार और जनता के बीच मध्यस्थ का कार्य
- राजनीतिक प्रशिक्षण
- दलीय कार्य
- गैर राजनीतिक कार्य