
Table of Contents
1. कोशिका [Cell ] को सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने देखा था ?
कोशिका सर्व प्रथम रॉबर्ट हूक ने देखा था ।
2. कोशिका को जीवन की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई क्यों कहा जाता है ?
कोशिका सभी जीवों की मूल इकाई होती है। इसकी रचना अनेक कोशिकाओं के द्वारा होती है। कोशिकाओं की आकृति और आकार उनके विशेष कार्यों के अनुरूप होते हैं। कोशिकांगों के कारण ही कोई कोशिका जीवित रहती है और अपने सभी कार्य करती है इसलिए कोशिका को जीवन की संरचनात्मक और क्रियात्मक इकाई कहते हैं।
3. कोशिका भित्ति कहाँ पाई जाती है ?
कोशीकाभित्ति पादपों मे पाई जाती है।
4. किस कोशिकांग को आत्महत्या की थैली कहा जाता है ?
लाइसोसोम को
5. कोशिका के अंदर प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ होता है ?
कोशिका के अंदर राइबोसोम में प्रोटीन का संश्लेषण होता है ।
6. लवक कहाँ पाये जाते है ?
लवक पादप कोशिकाओं में पाए जाते है ।
7. ल्यूकोपलास्ट का क्या कार्य है ?
ल्यूकोपलास्ट मुख्यतः पौधों के जड़ की कोशिकाओं में पाए जाते हैं और खाद्य का संचय करते है । इसमें स्टार्च , प्रोटीन, तथा तेल जैसे पदार्थ संचित रहते है ।
8. कोशिका के किन्ही दो अंगकों के नाम लिखे जिसमें DNA पाया जाता है ?
लवक या प्लैस्टिड और केन्द्रक
9. जीवों का शरीर किससे बना होता है ? kromoplast
जीवों का शरीर कोशिका से बना होता है ।
10. फूलों मे विभिन्न रंग प्रदान करनेवाले प्लैस्टिड को क्या कहते है ?
क्रोमोप्लास्ट फूलों और बीजों को विभिन्न रंग प्रदान करता है ।
11. रंगहीन या श्वेत प्लैस्टिड को क्या कहा जाता है ?
ल्यूकोपलास्ट
12. मानव शरीर की कोशिकाओं मे कितने क्रोमोसोम पाए जाते है ?
46
13. कोशिका का आकार एवं आकृति किसके अनुरूप होती है ?
कोईशिक का आकार एवं आकृति उनके कार्यों के आधार पर होती है ।
14. कोशिका भित्ति किसके कारण कड़ी और निर्जीव होती है ?
सेल्यूलोज के कारण
15. जीवों के शरीर में कोशिकाओं की संख्या किसपर निर्भर करती है ?
कोशिकाओं की संख्या जीवों के शरीर के आकार पर निर्भर करती है ।
16. माइटोकोन्ड्रिया कहाँ पाई जाती है ?
कोशिका द्रव्य में
17. लवक कितने प्रकार के होते है और इनके क्या कार्य है ?
लवक या प्लैस्टिड सिर्फ पादप कोशिकाओं मे पाए जाते है और यह तीन प्रकार के होते है ।
- अवर्णीलवक [ Leucoplast ]
- वर्णी लवक [ Chromoplast ]
- हरितलवक [ chloroplast ]
अवर्णीलवक-यह मुख्यतः जड़ की कोशिकाओं मे पाये जाते है और खाद्य का संचय करते है जिनमें स्टार्च, प्रोटीन, और तेल जैसे पदार्थ संचित रहते है ।
वर्णी लवक-फूलों और बीजों को विभिन रंग प्रदान करता है ।
हरितलवक– यह मुख्यतः पत्तियों मे पाया जाता है एवं भोजन-संश्लेषण में सहायक होता है ।
18. विसरण तथा प्रसरण में क्या अंतर है ?
विसरण तथा प्रसारण में निम्नलिखित अंतर है :
विसरण | परासरण |
---|---|
गैस, द्रव्य, तथा विलेय के अणुओं की उनके अधिक सांद्रता के क्षेत्र के कम सांद्रता के क्षेत्र की ओर होने वाली गति को विसरण [ diffusion ] कहा जाता है । | जल या विलायक का अर्धपरगम्य झिल्ली द्वारा होने वाले विसरण को प्रसारण कहा जाता है । |
19. पादप कोशिकाओं और जन्तु कोशिकाओं मे क्या अंतर है ?
पादप और जन्तु कोशिकाओं मे निम्नलिखित अंतर है:-
पादप कोशिका | जन्तु कोशिका |
---|---|
साधारणतः पादप कोशिका जन्तु कोशिका से बड़ी होती है । | जन्तु कोशिका साधारणतः छोटी होती है । |
मोटी और कड़ी कोशिकाभित्ति के कारण कोशिका का नियमित आकार | कोशिका का अनियमित आकार |
कोशिका भित्ति उपस्थित होती है । | कोशिकाभित्ति अनुपस्थित होती है । |
कोशिका मे रसयुक्त बड़ी रसधानी उपस्थित | कोशिका मे छोटी रसधानियाँ होती है य आ नहीं भी होती है। |
लवक उपस्थित | लवक अनुपस्थित |
गॉलजी उपकरण के अनेक छोटी-छोटी छड़ जैसे रचनाएं होती है । | एक विशेष जटिल संरचना के गॉलजी उपकरण उपस्थित |
तारककाय उपस्थित | तारककाय अनुपस्थित |